मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हिंसा, सैकड़ों परिवार बेघर

West Bengal : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम, 2025 के विरोध में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। लगातार प्रदर्शन और हमलों के चलते सैकड़ों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं। लगभग 800 घर खाली पड़े हैं और बड़ी संख्या में लोग मालदा के शरणार्थी शिविरों में शरण लिए हुए हैं। गर्भवती पंचमी मंडल जैसी महिलाएं, जिनकी हालत बेहद नाजुक है, शिविरों में बेबस जिंदगी जीने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि वे तब तक अपने घर नहीं लौटेंगी जब तक सरकार वहां पर्याप्त सुरक्षा, खासकर पैरा मिलिट्री फोर्स, तैनात नहीं करती। पीड़ितों का आरोप है कि वक्फ समर्थकों की हिंसा के कारण उन्हें डर के साये में जीना पड़ रहा है। ममता बनर्जी सरकार और पुलिस प्रशासन पर भरोसे की भारी कमी महसूस की जा रही है। लोगों का सवाल है कि क्या सरकार उनकी सुरक्षा और पुनर्वास को प्राथमिकता देगी या नहीं। 8 और 11 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद हालात बिगड़ते गए, और अब यह संकट एक मानवीय त्रासदी बनता जा रहा है।
