संभल मामला: आज लखनऊ में न्यायिक आयोग के सामने पेश होंगे सांसद जियाउर्रहमान बर्क

लखनऊ/संभल: संभल मामले को लेकर जारी जांच के सिलसिले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क आज लखनऊ में न्यायिक आयोग के समक्ष पेश होंगे। सांसद आयोग के कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराएंगे। बताया जा रहा है कि यह पेशी संभल में हुई हालिया घटनाओं को लेकर चल रही न्यायिक जांच के तहत हो रही है। सांसद बर्क मामले से जुड़े तथ्यों को लेकर आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। सूत्रों के अनुसार, आयोग ने उन्हें समन जारी कर पेश होने को कहा था, जिस पर आज वे लखनऊ पहुंचकर आयोग कार्यालय में उपस्थित होंगे। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। जियाउर्रहमान बर्क पहले भी इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते रहे हैं और उन्होंने जांच प्रक्रिया में पूरा सहयोग देने की बात कही है। अब देखना होगा कि आयोग के सामने दिए गए उनके बयान से जांच में क्या नया मोड़ आता है।
