उत्तर भारत में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, दिल्ली-NCR में दहशत, केंद्र अफगानिस्तान

दिल्ली-NCR : आज सुबह दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटकों से दहशत का माहौल बन गया। लोग घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 5.9 रिक्टर स्केल मापी गई, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में रहा। झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए, जिससे ऊंची इमारतों में कंपन और खिड़कियों में कंपन की आवाज सुनाई दी। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और लोगों से अपील की गई है कि घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क जरूर रहें।
