ईडी कार्यालय के घेराव को लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने की बैरिकेडिंग
लखनऊ : प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित विरोध प्रदर्शन के तहत आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय से रैली के रूप में निकले और ईडी कार्यालय की ओर कूच करने लगे। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन पहले से सतर्क था। मॉल एवेन्यू के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और सड़कों पर कड़ी बैरिकेडिंग कर दी गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ते नजर आए और जमकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लिए सरकार और ईडी के खिलाफ विरोध जताया। ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘लोकतंत्र बचाओ’, जैसे नारों से इलाके का माहौल गूंज उठा। हालांकि, प्रशासन की ओर से स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है और अब तक किसी बड़े टकराव की सूचना नहीं मिली है।
