BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान्स: 1499 रुपये और 2399 रुपये के प्लान्स की वैलिडिटी और बेनेफिट्स

BSNL ने 2024 में अपनी वापसी के बाद अपने यूसर्स को कई सुविधा दी और बाकि ऑपरेटर्स से अपने प्लान्स को सस्ता रखा लेकिन अब हाल ही में कीए गए बदलावों में BSNL ने अपने दो लोकप्रिय रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी में बदलाव किया है, लेकिन ये प्लान्स अभी भी अन्य मोबाइल कंपनियों की तुलना में सस्ते हैं।
आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में:
1499 रुपये का रिचार्ज प्लान
– वैलिडिटी: 336 दिन
– डेटा: 24GB इंटरनेट डेटा
– एसएमएस: डेली 100 एसएमएस
– कॉलिंग: अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल
2399 रुपये का रिचार्ज प्लान
– वैलिडिटी: 395 दिन
– डेटा: डेली 2GB डेटा
– एसएमएस: डेली 100 एसएमएस
– कॉलिंग: अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल
इन प्लान्स में यूजर्स को ढेरों बेनेफिट्स मिलते हैं और ये अन्य मोबाइल कंपनियों की तुलना में सस्ते हैं।
