प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा: 3,880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

वाराणसी : शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने एक युवती के साथ हुए कथित सामूहिक बलात्कार की घटना पर अधिकारियों से रिपोर्ट ली। उन्होंने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई और ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने को कहा। इस मामले में 19 साल की युवती को नशा देकर 6 दिन तक 23 लोगों ने अलग-अलग होटलों में घुमाया और शोषण किया। इस मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
उसके बाद उन्होंने यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और 3,880 करोड़ रुपये से ज्यादा की 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इन परियोजनाओं में 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कई सड़क परियोजनाओं की भी नींव रखी। इनमें वाराणसी रिंग रोड और सारनाथ के बीच एक सड़क पुल, भिखारीपुर और मंडुआडीह में फ्लाईओवर, और वाराणसी एयरपोर्ट पर 980 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हाईवे अंडरपास सुरंग शामिल हैं।
जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर में 1,045 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले ट्रांसमिशन सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइनें बनाई जाएंगी। साथ ही वाराणसी शहर की बिजली वितरण प्रणाली का भी विस्तार किया जाएगा।
पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल और पीएसी रामनगर परिसर में नए बैरकों का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा, कई पुलिस स्टेशनों में नए प्रशासनिक भवन और छात्रावासों की आधारशिला रखी गई।
प्रधानमंत्री ने गंगा नदी के सामने घाट और शास्त्री घाट के पुनर्विकास का उद्घाटन किया। साथ ही, वाराणसी के 6 वार्डों के सौंदर्यीकरण और विभिन्न स्थानों पर मूर्तिकला और भूनिर्माण परियोजनाओं की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी सौंपे।
अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “कुछ पार्टियां सिर्फ अपने परिवार का विकास चाहती हैं, लेकिन हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर चलती है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले पूर्वांचल में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी थी, लेकिन आज काशी स्वास्थ्य की राजधानी बनती जा रही है। उन्होंने कहा, “भारत अब विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है, और काशी इसका सबसे सुंदर उदाहरण है।”
पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि 2036 के ओलंपिक भारत में आयोजित हों।
