लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ने बुलडोजर नीति के खिलाफ लगाया पोस्टर, सरकार को बताया “भक्षक”

लखनऊ : मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय के सामने सरकार की विवादित बुलडोजर नीति के खिलाफ एक जोरदार विरोध दर्ज किया गया। यह पोस्टर अमेठी से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जयसिंह प्रताप यादव की ओर से लगाया गया। पोस्टर में योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को निशाना बनाया गया है, जिसमें दो तस्वीरें प्रमुख रूप से दर्शाई गईं। एक तस्वीर विशेष रूप से लोगों का ध्यान खींच रही है। जिसमें अंबेडकर नगर में एक छोटी बच्ची अपनी किताबें उठाकर भागती नजर आ रही है, जब उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया था। पोस्टर में इस दृश्य के जरिए यूपी सरकार की कार्रवाई को “भक्षक” करार दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने इसे संवेदनहीन और आम नागरिकों के अधिकारों पर हमला बताया है।
