एक पिता की बेटी फिर बनी दहेज हत्या का शिकार

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली दहेज हत्या की खबर सामने आई है। अतरौली कस्बे की एक बेटी, जिसे कुछ ही महीने पहले बड़ी धूमधाम से पिता ने विदा किया था, अब अपने ही ससुराल में मौत की नींद सुला दी गई है। पीड़ित परिवार की मानें तो 18 फरवरी 2025 को उन्होंने अपनी बेटी की शादी दुग्गौर निवासी अभय प्रताप सिंह से कराई थी। लेकिन कुछ ही महीनों में बेटी की मौत की खबर ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है। परिवार का आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज की मांग कर रहा था। जब मांग पूरी नहीं हुई, तो पति, ससुर, जेठ, जेठानी और लड़के के मामा ने मिलकर उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा और फिर उसकी हत्या कर दी। परिवार ने सैरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन आरोप है कि पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्यवाही नहीं कर रही है, बल्कि उन्हें VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। क्या हमें इंसाफ नहीं मिलेगा? प्रश्न यह है कि कब तक? कब तक दहेज जैसी सामाजिक विपदा मासूम बेटियों की जान लेती रहेगी?
