लखनऊ: निर्वाण आश्रय केंद्र में 5 दिव्यांग बच्चों की मौत, प्रशासन पर सवाल

लखनऊ : लखनऊ के मोहान रोड स्थित निर्वाण आश्रय केंद्र में 21 से 26 मार्च के बीच पांच दिव्यांग बच्चों की मौत के मामले में कुछ खुलासे हुए हैं। बता दें कि अब इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है, जिसमें संस्थान की लापरवाही और गंभीर खामियां उजागर हुई हैं। आईए जानते है क्या है जांच रिपोर्ट में। संस्थान की लापरवाही बच्चों की मौत की वजह बनी। बीमारी की घटना को छिपाने का भी खुलासा हुआ, जिसे जांच कमेटी ने गंभीर लापरवाही माना। डीएम ने पूरी रिपोर्ट महिला कल्याण निदेशालय को भेजी है। जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई संभव है। सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही कई जिम्मेदार अधिकारियों और संस्था से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।
