उत्तर प्रदेश की 11 नदियों में जल परिवहन की शुरुआत, पहले चरण में 761 KM का रूट तैयार

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की 11 नदियों में जल परिवहन शुरू करने की योजना बनाई है। पहले चरण में 761 किलोमीटर लंबा रूट तैयार किया जाएगा। इस योजना की व्यवहारिकता जांचने के लिए अभियंताओं की टीम रिपोर्ट तैयार करेगी। सरकार ने गंगा नदी में प्रयागराज-वाराणसी-गाजीपुर-हल्दिया जलमार्ग विकसित करने का फैसला किया है, जबकि कानपुर से फर्रूखाबाद तक जल परिवहन रूट बढ़ाने की योजना पर भी काम चल रहा है।
इसके अलावा, यमुना, सरयू, घाघरा नदियों में जल पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। जल परिवहन योजना के तहत गोमती, चंबल, बेतवा और वरुणा नदियों का भी सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके लिए PWD, पर्यटन, सिंचाई और वन विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है, जो उद्गम स्थल से लेकर बड़ी नदियों तक विस्तृत सर्वेक्षण करेगी।
वर्तमान में वाराणसी और मथुरा में जल पर्यटन पहले से ही संचालित हो रहा है। सरकार ने अयोध्या, लखनऊ, हमीरपुर-जालौन और वाराणसी में भी जल पर्यटन विकसित करने की संभावनाओं पर काम शुरू कर दिया है। नदियों के घाटों पर प्लेटफॉर्म और अन्य सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जाएगा।
