लखनऊ एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट सेवा शुरू, नागपुर के लिए उड़ान बंद

लखनऊ में 30 मार्च से इंडिगो की सीधी फ्लाइट सेवा लखनऊ एयरपोर्ट से शुरू की जाएगी। यह फ्लाइट शनिवार से सोमवार तक संचालित होगी। वहीं, यात्रियों की घटती संख्या के कारण लखनऊ से नागपुर जाने वाली फ्लाइट बंद कर दी जाएगी। एयरलाइन ने इस सेवा को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया
लखनऊ-श्रीनगर फ्लाइट हर रोज सुबह 5:20 बजे उड़ान भरेगी। विमान का आगमन 7:15 बजे होगा। वहीं, श्रीनगर-लखनऊ फ्लाइट सोमवार से शनिवार से शाम 5:50 बजे उड़ान भरेगी। शाम 7:40 बजे विमान लखनऊ पहुंचेगी।
लखनऊ एयरपोर्ट पर शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी का विशेष विमान इंडिया वन रनवे के करीब आया। इसके बाद वापस हवा में उड़ गया। टर्मिनल में मौजूद यात्री यह दृश्य देख रोमांचित हो गए। इस विमान में पीएम मोदी नहीं थे। यह सिर्फ आपात स्थिति के लिए एक्सरसाइज था। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, ऐसा अभ्यास बारी-बारी से प्रमुख एयरपोर्ट पर होता है।
