इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जस्टिस यशवंत वर्मा के शपथग्रहण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जस्टिस यशवंत वर्मा के शपथग्रहण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर आगे भी हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर की सिफारिश की थी, जिसके तहत उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की इस सिफारिश को मंजूरी दे दी थी। बार एसोसिएशन इस फैसले का विरोध कर रहा है और आगामी दिनों में भी प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है।
वकीलों ने अपनी सभा में चार प्रमुख मांगों पर प्रस्ताव पारित किए। वकीलों ने सीधे तौर पर विवादित जस्टिस यशवंत वर्मा का स्थानांतरण रद्द किए जाने की मांग की है। साथ ही, जज के परिजनों के वकालत करने पर रोक और ऐसे जजों का स्थानांतरण करने की मांग की। बार एसोसिएशन ने मांग की कि हाईकोर्ट में केस लिस्टिंग की समस्याओं का समाधान हो। पहले दाखिल मुकदमों की सुनवाई को प्राथमिकता दी जाए।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा को लेकर हंगामा मचा हुआ है. शाम 4 बजे दोबारा एक्जेडी कमेटी की बैठक बार एसोसिएशन की लाइब्रेरीहॉल में होगी. जिसमें स्ट्राइक के अगले कदम पे चर्चा होगी. इलाहाबाद और लखनऊ के 104 सीनियर सदस्य और बार एसोसिएशन मे 20 साल के पूर्व अध्यक्ष और सेक्रेटरी शामिल होंगे. 104 सदस्यों और 20 पूर्व अध्यक्ष और सेक्रेटरी को लेटर के जरिए आव्हान किया जाएगा. बैठक का हल तय करेगा की स्ट्राइक जारी या बंद हो जाएगी.
