निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें बढ़ीं, डिफेंस भूमि घोटाले की जांच तेज़

डिफेंस कॉरिडोर भूमि अधिग्रहण घोटाले में निलंबित IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। डिफेंस भूमि घोटाले में जांच की रफ्तार तेज़ हो गई है। राजस्व विभाग ने इस मामले में पत्र भेजते हुए अभिषेक प्रकाश समेत 16 अधिकारियों पर कार्रवाई की संस्तुति की है। सूत्रों के मुताबिक, भटगांव में भूमि अधिग्रहण घोटाले की जांच जारी है, जिसमें कई बड़े अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। तत्कालीन राजस्व परिषद अध्यक्ष रजनीश द्वारा इस मामले की रिपोर्ट तैयार की गई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई हो रही है।
विभाग अब निलंबन समेत अन्य सख्त कार्रवाई पर फैसला ले सकता है। अधिकारियों के खिलाफ क्या कदम उठाए जाएंगे, इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। मामले में और खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।आपको बता दे कि लखनऊ के डीएम रहे आईएएस अभिषेक प्रकाश को यूपी सरकार ने बीते दिनों सस्पेंड कर दिया है। अभिषेक 2006 बैच के आईएएस अफसर है। लखनऊ के जिलाधिकारी रह चुके है। उनके डीएम रहते हुए सरोजनीनगर क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर की जमीन का अधिग्रहण हुआ था।
आईएएस अभिषेक प्रकाश एलडीए के वीसी और लखनऊ डीएम के पद पर एक साथ तैनात रह चुके हैं। अभिषेक प्रकाश सरकार के खास होने के चलते काफी समय तक लखनऊ के जिलाधिकारी रहे चुके हैं। वह एन्वेस्ट यूपी के सीईओ थे। आरोप है कि बिचौलिए के जरिए अभिषेक प्रकाश ने एक कारोबारी से पांच फीसदी का कमीशन मांगा था।
