सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, कैश बरामदगी मामले पर फैसला

सुप्रीम कोर्ट आज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर कथित तौर पर नोटों का ढेर मिलने के मामले में FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के वकील मैथ्यू नेदुम्पारा ने याचिका दाखिल कर मांग की है कि इस मामले मे 3 जजों की समिति बनाने का कोई मतलब नहीं है। अब इस कैश कांड की जांच पुलिस को करनी चाहिए।
मुंबई के चार याचिकाकर्ताओं ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अन्य एजेंसियों से स्वतंत्र जांच की मांग की है। इस केस में आगे क्या फैसला आता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।बता दें कि अतुल गर्ग वह पहले शख्स हैं जिन्होंने ये बयान दिया था कि जस्टिस वर्मा के घर से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को कोई कैश बरामद नहीं हुआ। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद से अतुल गर्ग ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।
इस मामले में देश के 6 हाई कोर्ट के बार एसोसिएशन प्रेसिडेंट्स ने CJI संजीव खन्ना और कॉलेजियम के मेंबर्स से मिलकर जस्टिस वर्मा के केस में ठोस और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इलाहाबाद और अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के अलावा, गुजरात, केरल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एक साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।चीफ जस्टिस संजीव खन्ना से मुलाकात के दौरान वकीलों ने कहा कि जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर कैश मिलना एक बड़ी घटना है। उन्होंने कहा कि इससे जुडिशियरी पर गहरा दाग लगा है, इसलिए अब चीफ जस्टिस को ऐसा एक्शन लेना चाहिए
