लखनऊ में अखिलेश यादव का फूका गया पुतला, ABPV ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश की राजधानी में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा वाले विवादित बयान के बाद से ही प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन लगातार जार हैं, बीते बुधवार 26 मार्च को करणी सेना के समर्थकों द्वारा सपा नेता रामजीलाल सुमन के घर पर जमकर तोड़फोड़ की गई थी. इसके 2 दिन बाद राजधानी लखनऊ में राणा सांगा के मुद्दे को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.
इसी मुद्दे को लेकर आज राज्यसभा में भी जमकर हंगामा किया गया. जिसके बाद से अब लखनऊ में भी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया, राज्यसभा में सत्ता पार्टी ने विपक्ष को इस मुद्दे को लेकर घेरने की कोशिश की, साथ उन्होंने मांग करते हुए कहा कि रामजीलाल सुमन को अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर माफी मांगनी चाहिए.
जब आज लखनऊ में लोगों ने प्रदर्शन किया तो पुलिस बल ने हालात को संभालने की कोशिश की, वही हजरतगंज इलाके में प्रदर्शनकारी ने मांग की है कि सांसद रामजीलाल सुमन राणा सांगा मुद्दे को लेकर माफी मांगें, वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ के सदस्यों ने भी आज समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन राजपूत राजा राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
