संतकबीर नगर में अनोेखी शादी, पति ने पत्नी की शादी प्रेमी से कराई

संतकबीर नगर से एक अनोखा मामला सामने आया है ,जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी और खुद बच्चों की जिम्मेदारी उठा ली उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर के कटार जोत गांव में पति पत्नी और प्रेमी का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है पति बबलू ने अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास से करवाई और दोनों बच्चों की परवरिश खुद कराने का फैसला लिया,
बबलू की शादी 2017 में गोरखपुर की राधिका से हुई थी उसके दो बच्चे हैं बबलू काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता था इसी दौरान राधिका का गांव के युवक से प्रेम संबंध हो गयाबबलू अपनी पत्नी और प्रेमी को लेकर धनघटा तहसील पहुंचा वहां शपथ पत्र बनवाया और फिर एक मंदिर में अपनी पत्नी की शादी करा दी यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है,
इस मामले में यह बड़ी बात है कि जहां समाज में ऐसे मामलों में हत्या जैसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती है, वहीं इन सब को दरकिनार करते हुए बबलू ने एक मिसाल पेश कर दी अपनी पत्नी की शादी करा दी, और बच्चों की परवरिश खुद उठा ली हैं,
