पल्लवी पटेल को हिरासत में लेकर ईकोगार्डन पहुंची पुलिस, विरोध में सड़क पर उतरे थे सपा कार्यकर्ता

आगरा में सपा सांसद के घर हुए हमले को लेकर विधायक पल्लवी पटेल का बयान सामने आया है. पल्लवी पटेल ने हिंसा की निंदा करते हुए सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, बयान का विरोध हिंसा या हमला तो हो ही नही सकता है,सहमति और असहमति के बीच एक दलित समुदाय के सांसद मा. रामजी सुमन के घर पर हमला, किया गया यह शर्मनाक है,
आपको बता दे कि सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर कल करणी सेना ने हमला बोला दिया था, जिसमें सड़क पर खड़ी गाड़िया भी श्रतिग्रस्त हो गई थी, जिसमें कई लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए थे, कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया और सांसद के घर के अंदर घुसने का भी प्रयास किया. कार्यकर्ता इतने उग्र थे कि उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया.जिसमें १४ पुलिस वाले भी गम्भीर रुप से घायल हो गया,
दरअसल, सासंद रामजीलाल ने बीते दिनों संसद में विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘बाबर को लाया कौन, बाबर को इब्राहम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. तो मुसलमान तो बाबर की औलाद है और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए. आप बाबर की तो आलोचना करते हैं, राणा सांगा की आलोचना नहीं करते.’
