राणासांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद के घर पर करणीसेना ने किया हमला

राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार बताने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद राम जी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना ने हमला बोल दिया।उनके आवास पर
करणी सेवा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ की जिससे वहां पर हंगमा मच गया,वहीं गुस्साए लोग अपने साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे थे। उनके आवास पर तोड़फोड़ की उसके साथ पथराव भी किया, पथराव के बीच मौके पर पहुची पुलिस ने मोर्चा संभाला, और उसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए ।
आवास के पास खड़ी 10 से अधिक गाड़ियों को भी तोड़ डाला। जिस समय यह सब हुआ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आगरा में ही थे। इससे प्रशासन के हाथ-पांव और फूल गए। मामला इतना बढ़ गया कि लोगों पर पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। इसके बाद भी मामला नहीं संभला तो तो कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची,वहीं गुस्साए लोग जय श्रीराम के नारे लगाने लगे,लोगों में इतना गुस्सा था की पुलिस उनके सामने विफल रही।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि सांसद को पता चल गया है कि उन्होंने किनसे पंगा लिया है। कहा कि हम अपने माहपुरुषों का अपमान किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। सांसद के घर की हर ईंट पर राणा सांगा का नाम लिख देंगे। इस तरह गुस्साए लोगों और पुलिस के बीच घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
सपा सासद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार बताया था और कहा था कि हिंदू उनके वंशज हैं. इस बयान के बाद वह निशाने पर हैं. देश में कई जगहों पर उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. राजपूत समाज में खासतौर से इसे लेकर नाराजगी है
