रिश्ते अब बस शक और नफरत की आग में जलने के लिए ही बचे हैं ?

आज के दौर में रिश्ते जैसे मज़ाक बनते जारहे हैं पहले मेरठ, फिर औरैया और अब ये बड़ी दिल दहला देने वाली खबर सामने आरही है हरियाणा के रोहतक से, जहां मकान मालिक ने अपनी पत्नी के साथ अफेयर के शक में किराएदार को बेरहमी से जिंदा जलाकर मार डाला और गहरे गड्ढे में दफन कर दिया।
पीड़ित दो महीने से लापता था। जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो हकीकत रोंगटे खड़े करने वाली निकली। मुख्य आरोपी हरदीप और उसके साथी धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि जगदीप को पहले अगवा किया गया, फिर उसे मौत की नींद सुला दिया। क्राइम ब्रांच के अनुसार, इस खौफनाक जुर्म में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं।
पुलिस टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं। हर दिन सामने आती ऐसी खबरें इंसानियत को शर्मसार कर रही हैं। प्यार, भरोसा और रिश्तों की गरिमा मानो बस नाम भर की रह गई है। सवाल ये नहीं कि अगला शिकार कौन होगा, बल्कि ये है कि, आखिर कब तक रिश्तों को जलाने का ये सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?
