लखनऊ में IIIT छात्रा के साथ रेप का मामला आया सामने, रेप के बाद कराया गर्भपात

लखनऊ में IIIT की छात्रा के साथ दुष्कर्म का ममाला सामने आया है जहां पर आरोपी ने छात्रा को शादी का झांसा रिलेशन में आया था, और पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबध बनाकर उसका शोषण करता था, आपको बता दे पीड़िता अगस्त 2021 से जबलपुर में मैकेनिकल विभाग से पीएचडी कर रही है। 2022 में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम से सुल्तानपुर के रहने वाले अभिनव श्रीवास्तव से हुई थी।
मामला क्या है आईए जानते हैं, दरअसल अभिनव छात्रा को अपने एक दोस्त और उसकी पत्नी के साथ नैनीताल ट्रिप पर चलने को कहा था, शुरू में छात्रा ने मना किया, लेकिन बार-बार कहने पर वह मान गई।ट्रिप के लिए सभी टिकट अभिनव ने बुक कीं। छात्रा जब लखनऊ पहुंची, तब अभिनव उसे स्टेशन से पीजीआई स्थित हिमालय इन्क्लेव अपार्टमेंट ले गया। वहां उसने फ्लैट का दरवाजा बंद कर दुष्कर्म किया। जब पीड़िता रोने लगी, तो आरोपी ने शादी का वादा किया।
छात्राा का कहना कि नवम्बर 2023 में मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। जब मैने अभिनव को इस बारे में बताया तो उसने मुझे गर्भपात कराने को कहा। मैने मना किया तो उसने कहा- तुम लखनऊ आ जाओ हम बात करेंगे। मैं तुम्हे अपने माता पिता से मिलाउंगा। शादी कर लेंगे।फिलहाल पुलिस ने ममाले में शिकायत दर्ज कर ली है, पुलिस का कहना कि मामले को गंभीरता से लेकर आगे की जांच की जाएगी,
