औरेया में भी ‘मेरठ जैसा कांड’ ,प्रेमी से मिलकर पति की हत्या

उत्तर प्रदेश के औरेया से एक और मेरठ जैसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है,इस वारदात को जानकर हर कोई दंग रह जाएगा,आपको बता दें कि शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया, पिता का क्रेन का कारोबार कई जिलों में फैला है। उनके पास 12 हाइड्रा और करीब 10 क्रेन हैं। दिलीप सेहुद में किराए पर रहकर औरैया और कन्नौज में व्यापार देखता था।
जिस गांव में प्रगति की शादी हुई, वहां के अनुराग यादव से उसका पिछले 4 साल से अफेयर था। शादी के बाद से दोनों मिल नहीं पा रहे थे, इसलिए पति के मर्डर का प्लान बनाया। प्रगति ने जेवरात बेचकर 1 लाख रुपए बॉयफ्रेंड को दिए। बॉयफ्रेंड अनुराग ने 2 लाख रुपए में सुपारी किलर रामजी नागर को हायर किया।
पत्नी ने शादी के 15वें ही दिन प्रेमी से मिलकर भाड़े के शूटरों को सुपारी दे दी,चौंकाने वाली बात तो यह है कि आरोपी पत्नी ने अपने पति को मरवाने के लिए मुंह दिखाई में मिले रुपयों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है
