लॉ एंड ऑर्डर मीटिंग में CM योगी का सख्त निर्देश, लखनऊ पुलिस कमिश्नर को फटकारा

यूपी में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। लखनऊ में महिला के रेप और हत्या की घटना पर सख्त नाराजगी जताते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार को फटकार लगाई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के 75 जिलों के SP और DM को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने साफ कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था।
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा किसी भी जिले में नहीं होनी चाहिए। घटना के बाद योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया। अब प्रदेश में सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। आपराधिक प्रवृत्ति के ड्राइवरों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त कानून व्यवस्था बनाए रखने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, हर जिले में पुलिस को सतर्क रहने और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि यह भी लागू किया जाए कि नाबालिग वाहन न चलाएं, पुलिस को चेतावनी दी गई है कि महिला अपराधों के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ओवरलोडिंग की समस्या को हल करने के लिए जीरो प्वॉइंट पर ही ओवरलोडिंग को रोका जाए, इसके लिए सभी जिलों में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए,