लखनऊ के अस्पतालों में मरीजों की दलाली पर सख्त हुआ प्रशासन, कमेटी गठित

लखनऊ में अस्पतालों में मरीजों से दलाली और अवैध वसूली के मामलों पर अब शासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। दलाली रोकने के लिए एक विशेष कमेटी गठित की गई है, जो पूरे मामले की निगरानी करेगी। प्रमुख सचिव ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया कि कमेटी का नेतृत्व एडी मंडल करेंगे। इसमें LIU, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल होंगे,
जो निजी अस्पतालों में दलालों की सक्रियता पर नजर रखेंगे। लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में करीब 1200 से अधिक निजी अस्पताल कार्यरत हैं।लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि इलाज के नाम पर मरीजों से अवैध वसूली की जा रही है।
अब स्वास्थ्य विभाग इन शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करेगा। सरकार ने साफ कर दिया है कि जो भी व्यक्ति या अस्पताल दलाली में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और एलआईयू की संयुक्त टीम भी इस पर नजर रखेगी, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी न हो।