भानपुर में दलित महिला के साथ हुए अन्याय को लेकर अब होगा आंदोलन

भानपुर में दलित महिला के साथ SDM आशुतोष तिवारी द्वारा की गई अभद्रता मामले में बड़ी खबर सामने आई है। कि इस मामले में कोई भी कारवाही न किए जाने पर चेतावनी के बाद सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल 24 मार्च २०२5 को सामाजिक संगठन और युवा इस मामले में आंदोलन करने जा रहे हैं।
यह आंदोलन सुबह 11 बजे शास्त्री चौक पर शुरू होगा। दरअसल, पीड़ित महिला ज़मीनी विवाद के चलते SDM से न्याय मांगने पहुंची तो SDM ने उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे बहार निकल दिया था। महिला को न्याय के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है जब 15 दिन की बाद भी जब इस मामले में जांच ने कोई भी प्रगति नहीं हुई जिसके चलते ये ठोस क़दम उठाया जा रहा है।
क्या कहा था SDM आशुतोष तिवारी ने
प्राथमिक के गांव में गाटा संख्या 524 गोला नंबर है उसी की विवाद को लेकर • श्रीमान तहसीलदार महोदय द्वारा 115 सी की कार्रवाई की गई परंतु लेखपाल द्वारा संबंधित को नोटिस नहीं तमिल कराया जा रहा है इसी से संबंधित शिकायत को लेकर दिनांक 06.03.2025. समय करीबन 12:15 दोपहर एसडीम भानपुर जनपद बस्ती के पास प्रार्थिनी शिकायत प्रार्थना पत्र लेकर गई थी जिस पर एसडीम महोदय ने आदेश किया कि तहसीलदार महोदय जी के पास एप्लीकेशन लेकर के जाओ जो की प्रार्थना एप्लीकेशन लेकर तहसीलदार के पास जा ही रही थी कि मैं तहसीलदार महोदय को एसडीम भानपुर महोदय के कार्यालय में जा रहे थे तो प्रार्थिनी वहीं पर प्रार्थनी पत्र लेकर गई इतने में एसडीम भानपुर आशुतोष तिवारी नाराज होकर प्रार्थीनी का हाथ पड़कर बदतमीज तुम छोटे जाति के लोग चमार सियार ऐसे होते ही हो जहां होता है मुंह उठाकर के चले आते हो और हाथ से धक्का देकर बाहर कर दिए और प्रार्थनी को बोले भाग जाओ यहां से तुम्हारा कुछ नहीं हो गया प्रार्थना दुसरे लोगो द्वारा फोन कर कहा जा रहा है की कुछ मत करना उसे धमकी दिए की जो कहीं कुछ भेजी हो तो डिलीट कर दो नहीं तो बहुत बुरा होगा जब प्रार्थनी बोली ऐसा नहीं करना चाहिए आपको आप एक अधिकारी हो करके न्याय न देकर के ऐसा नहीं करना चाहिए तो उसको धमकी दिए की चली जा यहां से नहीं तुम्हारी जमीन और सब दूसरे के नाम करवा कर तुमको बर्बाद कर देंगे प्रार्थनी डरी हुई है मेरे साथ कोई भी घटना होगा तो उसके जिम्मेदार एसडीएम भानपुर आशुतोष तिवारी होंगे। इस सम्बन्ध में प्रार्थिनी ने श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय बस्ती व पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती को प्रार्थना-पत्र दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। तथा तहसील भानपुर के कर्मचारियों द्वारा बार-बार बुलाया जा रहा है और प्रताड़ित भी कर रहें है और कहा जा रहा है कि प्रार्थना-पत्र वापस नहीं लोगी तो इसका अन्जाम बुरा होगा।
