मुरादाबाद में आवारा कुत्ते का आतंक, 7 साल के बच्चे को बनाया निवाला

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिस को सुन कर कर किसी का दिल दहल सकता है, जहां पर एक आदमखोर आवारा कुत्तों ने एक मासूम को अपना शिकार बना लिया हैं, ये मामला कुंदरकी थाना क्षेत्र का है जहां प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाला 7 साल का मासूम अब्दुल रहमान पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और उसे तब तक नोंचते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
जमापुर गांव की रहने वाले सात साल का अब्दुल रहमान प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो का छात्र था. स्कूल के लौटने के बाद अब्दुल घर से पैसे लेकर दुकान पर कुछ सामान खरीदने गया था तभी शाम के समय उसे अकेला पाकर ख़ूंखार कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया. कुत्तों ने मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला. इधर काफी समय बीतने के बाद भी जब अब्दुल घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई, जिसके बाद उन्होंने बच्चे की तलाश शुरू की.
तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को उसका शव घर सो दो सौ मीटर दूर आम के बाग में लहुलुहान हालत में पड़ा मिला. बेटे का शव देखकर मां की वही चीख निकल गई और वो वही बेहोश हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह और सीओ बिलारी राजेश कुमार थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
