बैंकों के 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की खबर…जान लीजिए सच्चाई

हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियम के तहत अप्रैल 2025 से देशभर के बैंक सप्ताह में केवल 5 दिन काम करेंगे और शनिवार-रविवार को बंद रहेंगे। इस खबर के बाद ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों के बीच अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को फर्जी बताया है।
PIB FactCheck के अनुसार, “लोकमत टाइम्स की खबर में कहा गया है कि अप्रैल से बैंक सप्ताह में 5 दिन काम करेंगे। यह दावा फर्जी है। अधिकृत जानकारी के लिए RBI की आधिकारिक वेबसाइट https://rbi.org.in पर जाएं।” वर्तमान नियमों के अनुसार बैंक हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। पहले, तीसरे और पाँचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं।
रविवार को सभी बैंक बंद रहते हैं। हालांकि, बैंकों के लिए 5-दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने पर RBI और भारतीय बैंकिंग संघ (IBA) के बीच चर्चा जारी है। बैंक यूनियनें कर्मचारियों के कार्य संतुलन और वैश्विक बैंकिंग मानकों के अनुरूप यह बदलाव चाहती हैं। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
