लखनऊ में सफाई को लेकर सुरेश खन्ना का फूटा गुस्सा, जोनल अधिकारी को हटाने के निर्देश

लखनऊ में सफाई व्यवस्था की लापरवाही को लेकर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का गुस्सा फूट पड़ा। निरीक्षण के दौरान जोन-6 में सफाई की बदहाल स्थिति देखकर मंत्री ने जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव और सफाई निरीक्षक का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। उन्होंने अन्य जोनल अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने नगर निगम को सफाई व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए।
प्राथमिक ग्राम सनिरीक्षण के दौरान लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे। मंत्री खन्ना ने आमजन से सफाई को लेकर फीडबैक लिया और लोगों को बताया कि किसी भी सफाई संबंधी समस्या के लिए टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
मंत्री के सख्त रुख के बाद नगर निगम ने शहरभर में सफाई अभियान तेज कर दिया है। टीमों को सभी क्षेत्रों में नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारियों मेरी कड़ी नजर हैं।भविष्य में ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
