Facebook Twitter Instagram youtube youtube

लखनऊ में महिला की हत्या में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

 लखनऊ में महिला की हत्या में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Spread the love

जिले में एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. महिला वाराणसी में एक प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देकर रोडवेज बस से रात को लखनऊ पहुंची थी. फिर रात में करीब ढाई बजे आलमबाग से ऑटो में बैठकर भाई के घर चिनहट जा रही थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि ऑटो ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ महिला को आधीरात को किडनैप किया. फिर उसे मलीहाबाद की तरफ ले गया. यहां हत्यारों ने सुनसान इलाके में उसे मार डाला. हालांकि, महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त होने की वजह से रेप के बाद हत्या की भी आशंका जताई जा रही है. मौके पर सीपी क्राइम टीम,फोरेंसिक टीमों सहित जांच पड़ताल में जुटे हुए है घटना के खुलासे के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. गिरफ्तारी के लिए डीसीपी ने तीन टीमे गठित की है.

जानकारी के अनुसार रात को महिला बनारस से लखनऊ रोडवेज बस द्वारा आलमबाग बस स्टाप पर उतरकर अपने भाई के घर चिनहट क्षेत्र के लिए एक टैक्सी बुक की थी. जानकारी में यह भी आ रहा है कि उक्त टैक्सी रस्ते में तीन और लोगो को बिठाया. टैक्सी चालक ने चिनहट के रास्ते न जाकर दूसरे रास्ते से टैक्सी लेकर चलने लगा. काफी दूर निकल जाने पर महिला ने कई बार चालक से पूछा, कहा – लेकर जा रहे हो तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर महिला ने अपने भाई को अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर अपने साथ अनहोनी की आशंका जताई.

वहीं, इस मामले में आलमबाग इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड, रात्रि अधिकारी आलमबाग, बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी, पीआरवी कमांडर, कॉन्स्टेबल सहित कुल 7 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *