Facebook Twitter Instagram youtube youtube

लखनऊ में निकाला गया 19वीं रमजान जुलूस, 80 सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से कि गई निगरानी

 लखनऊ में निकाला गया 19वीं रमजान जुलूस, 80 सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से कि गई निगरानी
Spread the love

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 19वीं रमजान का जुलूस परंपरागत ढंग से निकाला गया. इस दौरान लखनऊ में जगह-जगह पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी, जुलूस के दौरान लोगों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिली, वही शहर में जुलूस के दौरान 80 ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई. जुलूस में PAC और RAF, के जवान तैनात रहें, निश्चित समयसीमा के अंदर ये जुलूस संपन्न हुआ.इसकी जानकारी एडीसीपी वेस्ट, लखनऊ चिरंजीव नाथ सिन्हा ने दी,

रमजान के जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुराने लखनऊ में संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी. इंटरनेट के जरिये भी मॉनिटरिंग की जा रही थी. पुलिस आयुक्त की मानें तो अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे.

जुलूस को ध्यान में रखते हुए पुराने लखनऊ की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव की गई. इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई थी.बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव की घटना के बाद मौजूदा माहौल को देखते हुए यूपी सरकार भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं करना चाहती है.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *