यूपी के मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान,”7 दरोगा के हाथ- पैर तुड़वाकर, उसे गढ्ढे में फेंकवा कर यहां पहुंचा हूं”

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. संजय निषाद ने सुल्तानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित दावा किया और कहा कि वो यहां तक ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं. सात दारोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर उन्हें गड्ढे में फेंककर यहां तक आए हैं.
कैबिनेट मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर भरे मंच से दारोगाओं पर हमला करवाने की बात कबूल की है. संजय निषाद ने कहा- ‘यहां ऐसे ही नहीं पहुंचा हूं, सात दारोगा का हाथ पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे फेंकवाकर जब यहां आया हूं. जरूरत हुई तो इस दारोगा के ख़िलाफ भी कार्रवाई करेंगे.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने मंच से सीओ को निर्देश दिया कि जो लोग इस मामले में फर्जी फंसाए गए हैं उनका नाम निकलवा दें। उन्होंने इस बारे में डीएम और एसपी से बात की है। अब वह मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। किसी भी निषाद भाई को पुलिस फर्जी परेशान नहीं करेगी। अगर कोई दरोगा किसी निषाद भाई को फर्जी मामले में फंसाने की कोशिश करेगा तो उसे जेल भिजवा दूंगा।
