Facebook Twitter Instagram youtube youtube

शिखर ऑटोमोबाइल हीरो एजेंसी का हुआ उद्घाटन, सस्ते दामों पर मिलेंगे दोपहिया वाहन

 शिखर ऑटोमोबाइल हीरो एजेंसी का हुआ उद्घाटन, सस्ते दामों पर मिलेंगे दोपहिया वाहन
Spread the love

गोरखपुर के उरुवा क्षेत्र में बेहतर सेवा और किफायती दामों पर दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिखर ऑटोमोबाइल हीरो एजेंसी का भव्य उद्घाटन किया गया। इस एजेंसी का शुभारंभ विधायक माननीय राजेश त्रिपाठी द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

मार्केट से कम दामों में बाइक और स्कूटर की सुविधा उपलब्ध

शिखर ऑटोमोबाइल हीरो एजेंसी के प्रोपराइटर शिखर गुप्ता ने बताया कि इस शोरूम को खोलने का मुख्य उद्देश्य उरुवा और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को बजट-फ्रेंडली और सुविधाजनक दोपहिया वाहन उपलब्ध कराना है।मार्केट से कम दामों में बाइक और स्कूटर की सुविधा मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को भी फायदा मिलेगा।

सस्ती कीमत और बेहतरीन सर्विस देने का प्रयास किया जाएगा
इस अवसर पर मानव सेवा शिक्षा संस्थान के संस्थापक आलोक गुप्ता और पूनम गुप्ता ने कहा कि उनका संस्थान हमेशा से जरूरतमंदों की सेवा करने में विश्वास रखता है। एजेंसी के माध्यम से लोगों को बेहतर सुविधा, सस्ती कीमत और बेहतरीन सर्विस देने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *