कंगना रनौत का बड़ा बयान, अमेरिका अपना मूर्खों वाला ऑस्कर अपने पास ही रखे

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बीते दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर खूब चर्चा में रही हैं। इस फिल्म के रिलीज के पहले जमकर कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली। इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही।
ऐसे में अब कंगना की इमरजेंसी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन ओटीटी पर जरूर धमाल मचाएगी। ऐसे में कंगना के एक फैन ने इमरजेंसी को भारत से ऑस्कर के लिए भेजने का सुझाव दिया, जिस पर एक्ट्रेस के जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया।
कंगना रनौत की इमरजेंसी की फैंस काफी तारीफ करते दिख रहे हैं। ऐसे में उनके एक फैन ने हाल ही में इमरजेंसी को भारत से ऑस्कर के लिए भेजने का सुझाव दिया। इस पर कंगना ने फैन के इस सुझाव को ठुकरा दिया। दरअसल, कंगना अक्सर अपने फैंस के कमेंट्स को शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक यूजर का ट्वीट शेयर कि