दिल्ली में जल्द लागू होगी आयुष्मान भारत योजना! लाखों लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज

दिल्लीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब राष्ट्रीय राजधानी में भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू होने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, 5 अप्रैल को दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। इस एमओयू पर पहले 18 मार्च को साइन होने की योजना थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे टाल दिया गया था। अगर यह समझौता हो जाता है, तो दिल्ली आयुष्मान भारत योजना को लागू करने वाला देश का 35वां केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा। इसके बाद पश्चिम बंगाल ही एकमात्र ऐसा राज्य रहेगा, जिसने इस योजना को नहीं अपनाया है।
आइये जानते हैं क्या है आयुष्मान भारत योजना और कैसे मिलेगा फायदा?
आयुष्मान भारत योजना देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
इसके तहत हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
इस योजना के तहत 12.37 करोड़ परिवारों यानी करीब 55 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा।
मरीजों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा।
बड़े ऑपरेशन, इलाज और अस्पताल में भर्ती होने का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
कोई भी लाभार्थी देशभर के किसी भी पैनल अस्पताल में इलाज करा सकता है।
केंद्र सरकार ने 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी इस योजना में शामिल कर दिया है, जिससे उन्हें सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना फ्री इलाज मिल सकेगा।
दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद आयुष्मान भारत योजना को लागू करना भाजपा के चुनावी वादों में से एक था। इससे पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने इस योजना को लागू करने से इनकार कर दिया था और अपनी खुद की स्वास्थ्य योजना चलाई थी। लेकिन अब जब बीजेपी ने 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है, तो इस योजना को लागू करने की कवायद तेज हो गई है।
दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच एमओयू साइन होते ही इस योजना को लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सरकार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी, जिससे लोग अपने नाम चेक कर सकेंगे और योजना का लाभ उठा सकेंगे।
इस योजना में शामिल सरकारी और निजी अस्पतालों की सूची भी जारी की जाएगी।
