लखनऊ में गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गोली मारी,अवैध हथियार बरामद

लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले मंदबुद्धि युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया था। जिसको लेकर पुलिस शख्ती से पेश आ रही थी, इसी मामले के मुख्य आरोपी का पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ है।
मोहनलालगंज के पचौरी जंगल में मुख्य आरोपी और उसके साथी के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को घेराबदी कर ली जिसके बाद पुलिस और मुख्य आरोपी के बीच फयरिंग शुरु हो जिससे मुख्य आरोपी के पैर में गोली लग गई जिससे आरोपी पूरी तरह से घायल हो गया। मौके से भाग रहा साथी मायाराम रावत (निवासी सेमनापुर थाना गोसाईंगंज) भी गिरफ्तार हुआ है।
आपको बात दे कि आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर और 2 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस कि जानकारी मिलते के बाद डीसीपी निपुण अग्रवाल और एडीसीपी अमित कुमावत मौके पर पहुंचे।पुलिस के मुताबिक, 16 मार्च को सूचना मिली कि अभियुक्त संदीप यादव और मायाराम कुबहरा जंगल की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जब अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जबावी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त संदीप यादव के पैर में गोली लगी।
