लखनऊ “मैंने निधि को मार डाला!” थाने पहुंचा युवक, पुलिस भी रह गई सन्न

खबर राजधानी लखनऊ से है जहाँ अमन नाम के युवक ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने कहा – “मैंने निधि को मार डाला!” उसकी बात सुनकर पुलिस हैरान रह गई और तुरंत पूछताछ शुरू कर दी। अमन ने पुलिस को बताया कि उसने निधि को रेलवे ट्रैक के पास मार डाला और लाश वहीं पड़ी है।
पुलिस तुरंत उसे लेकर बताई गई जगह पर पहुंची, लेकिन वहां कोई शव नहीं था, सिर्फ एक दुपट्टा पड़ा मिला। पुलिस ने जब उससे पूछा, तो उसने फिर दावा किया “इसी दुपट्टे से मैंने निधि का गला घोंट दिया!”तो आखिर निधि कहां गई? पुलिस ने पूरे इलाके में शव की तलाश तेज कर दी, लेकिन कुछ नहीं मिला। अब सबसे बड़ा सवाल – अगर हत्या हुई, तो लाश कहां है? क्या अमन झूठ बोल रहा है या फिर मामला कहीं ज्यादा खौफनाक है? बता दें की पुलिस ने अमन को हिरासत में ले लिया है,
दुपट्टे को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। लड़की के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। क्या सच में कोई हत्या हुई है या यह किसी खतरनाक साजिश की शुरुआत है? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है!
