लखनऊ में अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के चलते कोर्ट परिसर के पास भारी पुलिस बल तैनात

राजधानी लखनऊ में बीते 14 मार्च की देर रात विभूतिखंड थाने में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।लखनऊ के विभूतिखंड में अधिवक्ता से मारपीट का मामले को लेकर वकीलों में आक्रोश है। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए कोर्ट परिसर के पास भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। आज दोपहर 2 बजे अधिवक्ताओं की बैठक बुलाई गई, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
बार एसोसिएशन ओर सेंट्रल बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक की जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस के आला अफसर सुबह से लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल के साथ पहुंचना शुरू हो गए। शहर के कैसरबाग चौराहे से लेकर परिवर्तन चौक तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। चौराहों के अलग अलग मार्गों पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी पुलिसबल के साथ साथ बड़ी बड़ी बेरिगेटिंग लगाई गई है।
बेरिगेटिंग कि वजह से चुराहों पर लग रहे जाम को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। बताया जाता है कि दोपहर 2:30 के आसपास लखनऊ बाद एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन के बीच हो रही बैठक समाप्त होगी, जिसके बाद आगे की रणनीति पर काम होगा। इस दौरान अधिवक्ता पुलिसकर्मियों के विरोध में बड़ा प्रदर्शन भी कर सकते हैं।
