लखनऊ में पुलिस वाले ने वकील को पीटा, नौ पुलिसकमियों पर केस दर्ज

लखनऊ के विभूति खंड थाने में शुक्रवार को वकीलों ने हंगामा किया। थाने के अंदर घुसकर पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की और जमकर नारेबाजी की। हालात इतने बिगड़ गए कि आधा दर्जन थानों की फोर्स और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस कठौता से एक आरोपी वकील को पकड़कर थाने लाई थी, जिसकी पैरवी के लिए साथी वकील पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। थाने में अफरातफरी के हालात बने हुए हैं।
अधिवक्ता सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि उनके तीन जानने वाले अधिवक्ता मारपीट के मामले में विभूतिखंड थाने आए थे। आरोप है की थाने पर पुलिस तीनो वकीलों को पकड़ लिया। खबर पाकर सौरभ उनकी पैरवी में थाने पहुच गए। उनका आरोप है कि थाने में पुलिस वालों ने उनका पकड़ लिया और बेहरमी से पीटा। वहां हंगामें के बाद पुलिस ने कुछ अज्ञात पुलिस वालों पर एफआईआर दर्ज की हैं। एफआईआर होने के बाद वकील शांत हुए।

