बरेली में बेखौफ दबंगों का आतंक, सरकारी बंगले का ही कर दिया होलिका दहन

बरेली में दंबगो के हौसले इतने बुलंद हैं कि वोे कानून की धजियां उड़ा रहें हैं, वही होली पर बरेली के डिप्टी एसपी इलाके में कानून व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनके घर में आग लगा दी. आगजनी की इस वारदात में डिप्टी एसपी की एक सरकारी गाड़ी, सरकारी कागजात और निजी पिस्तौल की मैगजीन, कारतूस और बड़ी तादात में लाखों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया है,
आग लगाकर फूकने की असली वजह क्या है ?
आगजनी की यह बेहद ही हैरान कर देने वाली वारदात पुरानी जिला जेल परिसर की है. फिलहाल इंटेलिजेंस से लेकर पुलिस महकमें तक का कोई भी अधिकारी इस पर कुछ कहने को तैयार नहीं है कि आखिर इतने सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में में डिप्टी एसपी जैसे अधिकारी के बंगले को आग लगाकर फूकने की असली वजह क्या है ?
इलाका सुरक्षा के लिहाज से बेहद ही खास और सुरक्षित माना जाता है
यह इलाका सुरक्षा के लिहाज से बेहद ही खास और सुरक्षित माना जाता है. यहीं पर बरेली मंडल के इंटेलिजेंस विभाग के डिप्टी एसपी यशपाल सिंह का सरकारी बंगला भी है. होली के मद्देनजर बरेली जिला बेहद ही संवेदनशील माना जाता है इसलिए डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह इलाके में कानून व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे. इसी दौरान दबंगो ने वारदात को अंजाम दिया,
