मुरादाबाद में बीजेपी नेता हुआ जख्मी, होली में गले ना मिलने पर दोस्त ने बीजेपी नेता को मारी गोली

यूपी के मुरादाबाद में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई हैं जहां पर होली ना मिलने पर दबंगो ने फायरिंग कर दी।जिसमें बिजली कर्मी और बीजेपी नेता का का बूथ अध्यक्ष जख्मी हो गया। वही बिजली कर्मी की जांघ और बीजेपी नेता के सिर में गंभीर चोटे लग गई। मारपीट का वीडियो पुलिस के हाथ लगा जिसमें साफ तौर पर दिख रहा था कि हमलावर हाथ में पिस्टल लहराता और गोली चलाता हुआ नजर आ रहा है। घटना में घायल 2 युवकों में एक भाजपा का बूथ अध्यक्ष है। जिसे गोली लगी, वो दुसरा उसका दोस्त है।
मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके में अभिषेक तमंचे से फायरिंग करते हुए आया। इस बीच गोली घर के बाहर खड़े अक्षय की जांघ में घुस गई। बताया गया है कि अभिषेक उर्फ छोटू से भाजपा के बूथ अध्यक्ष संजय कुमार आर्य पुत्र राम गोपाल आर्य से होली मिलने आया था।संजय ने गले मिलने से मना कर दिया था। इसी बात पर अभिषेक घर गया और तमंचा लेकर फायर करता हुआ आया। गोली अक्षय के लगने के बाद संजय ने उसे रोकना चाहा तो अभिषेक ने तमंचे की बट से
वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । मोके पर मौजूद लोगों से पुलिस ने मामले की जानकारी ली और पुलिस मामले की तलाश में जुट गई । पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियो पर सख्त कार्रवाई होगी ।

