लखनऊ में मोदी पिचकारी और केसरिया रंग की ज्यादा हो रही डिमांड

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैं जहां पर अलग-अलग हिस्सों में होली के सामानों से सजी दुकाने लोगों का आकर्षक का केन्द्र बनी हुई हैं,आपको बता दे कि महाकुंभ वाली पिचकारी की बाजारो में सबसे ज्यादा डिमांड हो रही हैं,वही बच्चों को आकर्षित करने वाली पिचकरिया दुकानों पर उपलब्ध हैं जिसे लोग भारी मात्रा में खरीद रहें है,
होली के बाजार से आमदनी की उम्मीद
दुकानदारों के मुताबिक महाकुंभ में उनकी अच्छी आमदनी हुई है,उसी आमदनी से उन्होंने होली की दुकानें लगाई हैं, उनके मुताबिक होली के बाजार में मोदी पिचकारी और केसरिया रंग की भी अच्छी खासी डिमांड है, दुकानदारों को महाकुंभ के बाद अब होली के बाजार से भी अच्छी आमदनी की उम्मीद है. गौरतलब है कि संगम नगरी प्रयागराज में 13 मार्च को रात में होलिका दहन और 14 मार्च को रंगों की होली मनाई जाएगी,
होली में मुस्लिम लोग शामिल हो
वही लोगो ने अपील करते हुए कहा इससाल रमजान होली एक साथ है और हम हर त्योहार मिल जुल कर मनाते आए है और इस बार भी मिलजुल त्योहार को मनाएगे और दूसरे की भावना का ख्याल रखेगे, हम तो कहते है होली में मुस्लिम लोग शामिल हो,जिससे हम अखण्ड भारत की परिकल्पना को सच साबित कर सके,