कर्ज के बोझ तले दबे आगरा के जूता कारोबारी ने किया सुसाइड

आगरा में कर्ज के बोझ तले दबे एक जूता कारोबारी ने आत्महत्या कर ली हैं। जिनकी पहचान घनश्याम तनवानी के रुप में हुई हैं। जो हींग की मंडी में जीएम ट्रेडर्स के मालिक थे, उनका शव सिकंदरा थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन पर मिला। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी जिसके बाद पुलिस को उनके स्कूटर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा था किभारी कर्ज होने के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है।
सुसाइड नोट में भारी कर्जे का जिक्र
आपको बता दे कि घनश्याम तनवानी कि उम्र 55 वर्ष थी। उन्होने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उनके स्कूटर की डिग्गी से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने भारी कर्ज का जिक्र किया है और कर्जदारों को उनकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। तनवानी रविवार को अपने भांजे रोहित की दुकान पर स्कूटर खड़ा करके शेविंग कराने के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। जिससे परिजन परी तरह टेशन में हो गए, जिसके बाद परिजनों ने उनकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन से उनका शव बरामद हुआ। परिजनों ने शव की पहचान की। वही घनश्याम तनवानी की मौत से पूरे परिवार में मातम सा छा गया।
पुलिस पूरे मामले की कर रही जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट के आधार पर कर्जदारों की पहचान की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि तनवानी पर कितना कर्ज था जिससे उन्होने आत्माहत्या कर ली हैं और उन्हें किन लोगों से कर्ज लिया था। पुलिस पूरे मामले की गहेनता से जांच कर रही है।