कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को मिली जमानत, यौन शोषण मामले में सीतापुर जेल में थे बंद

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दुष्कर्म मामले में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ी राहत देते हुए, उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। हालांकि उनकी फिलहाल रिहाई नहीं हो पाएगी क्योंकि मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 69 भी जोड़ दी है।
यौन शोषण के आरोप में सीतापुर जिला कारागार में बंद राठौर की जमानत याचिका पर पिछली सुनवाई 27 फरवरी को हुई थी। उस दौरान न्यायालय ने विवेचक को केस डायरी और विवेचना पूर्ण कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
मामले की पृष्ठभूमि में एक महिला नेता ने 17 जनवरी को राठौर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सांसद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद 30 जनवरी को उन्हें जेल भेज दिया गया था।
धमकी से जुड़े एक अन्य मामले में सीजेएम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल चुकी है। लेकिन यौन शोषण के मुख्य मामले में वह अभी भी जेल में हैं। आज की सुनवाई पर सांसद के समर्थकों समेत कई लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।