Facebook Twitter Instagram youtube youtube

लोकसभा में सपा सांसद राघवेंद्र ने पत्रकार हत्याकाड में सीबीआई की मांग

 लोकसभा में सपा सांसद राघवेंद्र ने पत्रकार हत्याकाड में सीबीआई की मांग
Spread the love

सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की बीते दिनों हत्या कर दी गई थी, जिसकी मौत का मुद्दा संसद में उठा, संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन धौरहरा से सांसद आनंद भदौरिया ने यह मुद्दा लोकसभा में उठाया, उन्होंने कहा कि परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाए और उसके साथ राघवेंद्र की पत्नी को सरकारी नौकरी मिले,

धौरहरा से सांसद आनंद भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब है, सासंद ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की, सपा सांसद ने कहा कि मामले की जांच हो और कोई निर्दोष न फंसाया जाए और सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, उन्होंने कहा कि राघवेंद्र की हत्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन दहाडे़ हत्या कर दी गई, यूपी में दंबगो के हौसले इतने बुलंद हैं, पिता भी उनके बीमार रहते हैं, मैं उनके पिता से मिला था,

बता दे पत्रकार की हत्या के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं, पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई को तीन गोलियां मारी गई. जहां उनकी मौत हो गई,
हत्या के बाद परिवार का पूरी तरह सदमें में चला गया हैं, वही परिवार का कहना हैं कि उनको एक फोन कॉल आई,उस फोन कॉल के बाद वह घर से निकले, इसके बाद जिस फ्लाई ओवर पर उनकी हत्या कर दी गई,

पत्रकार हत्याकांड पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर सवाल उठाए उन्होंने यूपी को जंगल राज बताते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े हत्या अत्यंत दुखद और दंडनीय घटना यह साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी शासन से भी ज्यादा ताकतवर हो चुके हैं जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाई जा रही हैं तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जाए.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *