“उस कमबख्त को पार्टी से निकालो, नहीं तो यूपी भेजो” योगी का अबू आजमी पर बड़ा हमला।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है, जो कि भारत पर हमला करने वाला धर्मांध और दुर्दांत शासक था। सीएम योगी ने बिना नाम लिए कहा कि उस कमबख्त को पार्टी से निकालो। नहीं तो यूपी भेजो। सीएम योगी ने आगे कहा कि औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो। उन्होंने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा और एक-एक बूंद के लिए तरसा के रखा। इस मुद्दे को लेकर योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी पर भी निशाना साधा, जिन्होंने औरंगजेब की तारीफ की थी। बता दें कि इन दिनों समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी औरंगजेब को लेकर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर इन दिनों चर्चाओं में हैं। उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है। अबू आजमी ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है और कहा है कि वह सिर्फ वही कह रहे हैं जो इतिहास में लिखा हुआ है। लेकिन उनकी इस टिप्पणी को लेकर वह लगातार विरोधियों के निशाने पर बने हुए हैं।