दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले को मिलेंगे 7 करोड़

New Delhi, India – March 6, 2025: Delhi Chief Minister Rekha Gupta during the Felicitation ceremony and discussing on budget at constitution club in Delhi in New Delhi, India, on Thursday, March 6, 2025. (Photo by RAJ K RAJ / Hindustan Times)
नई दिल्ली। दिल्ली में अब ओलंपिक (Olympics) में स्वर्ण पदक विजेता को सात करोड़, रजत पदक विजेता को पांच करोड़ और कांस्य पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये मिलेंगे।
अब तक हरियाणा पुरस्कार राशि देने के मामले में सबसे आगे था, जहां स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़, रजत पदक विजेता को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये दिए जाते हैं।
