AI ने पूरी की बोइंग विमानों की जांच, कहा- फ्यूल स्विच में नहीं मिली कोई खराबी

नई दिल्ली। एअर इंडिया (AI) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने सभी बोइंग 787 और बोइंग 737 विमानों के ईंधन नियंत्रण स्विच के लॉकिंग सिस्टम का एहतियाती निरीक्षण पूरा कर लिया है। विमान कंपनी ने यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान उसने कोई खामी नहीं पाई है।
AAIB की रिपोर्ट में क्या आया था सामने?
एअर इंडिया ने अपने विमानों का निरीक्षण तब किया है जब एएआईबी ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में कहा था कि अहमदाबाद एअर इंडिया क्रैश में विमान के फ्यूल स्विच अचानक कट ऑफ हो गया था।
दरअसल, रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि दोनों विमान के दोनों ईंधन कट-ऑफ स्विच एक-दूसरे के कुछ सेकंड के अंतराल पर ‘रन’ से ‘कट-ऑफ’ में बदल गए।
रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि कॉकपिट की आवाज की रिकॉर्डिंग में जब एक पायलट दूसरे से पूछते हैं कि तुमने क्यों इंजन बंद कर दिया तो दूसरे पायलट जवाब देते हैं कि उन्होंने ऐसा नहीं किया।
