CM योगी ने की खाद आपूर्ति व बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज खाद आपूर्ति व बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा की। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कोई बच्चा स्कूल से वंचित न रहे। परिषदीय छात्रों के लिए 1200 रूपए की DBT सहायता अविलम्ब दी जाय। उन्होंने कहा सहायता जल्द से जल्द अभिभावकों के खातों में जाए, संसाधनों की उपलब्धता में कोई कमी न होने पाए। CM ने कहा स्कूल पेयरिंग से गुणवत्ता बढ़ेगी व संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित होगा।
CM ने निर्देश दिया कि पेयरिंग के बाद खाली हुए स्कूल भवनों में बाल वाटिका संचालित हों व प्री-प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों को स्थान मिले, साथ रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए। शिक्षक-छात्र अनुपात आदर्श स्थिति में हो। ‘स्कूल चलो अभियान’ को अधिक प्रभावी बनाएं।
खाद आपूर्ति की समीक्षा बैठक
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने खाद आपूर्ति की भी समीक्षा बैठक की। इस उच्चस्तरीय बैठक में खरीफ सीजन के तहत निर्देश देते हुए CM ने कहा किसानों को समय पर, समुचित खाद मिले। यह राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सीएम ने सभी जिलों के DM को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को खाद की कमी ना हो, खाद की तस्करी, कालाबाजारी पर सख्ती से अंकुश लगाया जाय। थोक और खुदरा विक्रेताओं के स्टॉक की की नियमित जांच हो व खाद की कालाबाजारी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाय। गड़बड़ी मिलने पर लाइसेंस निरस्त किया जाए व FIR दर्ज करने तक की कार्रवाई हो।
खाद आपूर्ति की हर स्तर पर मॉनीटरिंग हो। किसानों को खाद की उपलब्धता पता होनी चाहिए, इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हो। कृषि विभाग की वेबसाइट का उपयोग किया जाए।
