विश्व युवा कौशल दिवस मनाएगी उप्र सरकार, रोजगार मेलों से हो गयी है शुरुआत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार विश्व युवा कौशल दिवस-2025 को भव्य रूप से मनाएगी, जिसकी शुरुआत 12 से 14 जुलाई को रोजगार मेलों से हो गयी है। 15 जुलाई को हर जिले में रंगारंग कार्यक्रम होंगे।
राज्य स्तर पर 15-16 जुलाई को कौशल मेला एवं प्रदर्शनी लगेगी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह आयोजन प्रधानमंत्री के ‘कौशल भारत-महाशक्ति भारत’ संकल्प और मुख्यमंत्री के ‘आत्मनिर्भर युवा-समृद्ध उत्तर प्रदेश’ मिशन की दिशा में एक पहल है।
दो दिवसीय कार्यक्रम में कौशल चौपाल, कौशल मेला और कौशल ओलंपिक शामिल हैं, जहाँ युवा अपनी सफलता की कहानियाँ साझा करेंगे और सम्मानित होंगे।
कौशल मेला में प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन होगा और सॉफ्ट स्किल वर्कशॉप्स भी आयोजित की जाएंगी। कौशल ओलंपिक में युवा तकनीकी नवाचार प्रदर्शित करेंगे। रोजगार मेलों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।
