Facebook Twitter Instagram youtube youtube

मर जाएंगे लेकिन मराठी नहीं बोलेंगे, ठाकरे ब्रदर्स को पवन सिंह का चैलेंज; कहा-करते रहेंगे मुंबई में काम

 मर जाएंगे लेकिन मराठी नहीं बोलेंगे, ठाकरे ब्रदर्स को पवन सिंह का चैलेंज; कहा-करते रहेंगे मुंबई में काम
Spread the love

पटना। भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह महाराष्ट्र में गैर-मराठी भाषियों के साथ हो रहे विवाद पर गुस्से में हैं। बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके पवन सिंह ने राज ठाकरे की MNS को सीधा जवाब दिया है।

उन्होंने कहा है कि जान चली जाए या ‘शहीद’ हो जाएं, पर मराठी नहीं बोलेंगे। भोजपुरी गायक ने आगे कहा कि उन्हें मराठी नहीं आती, फिर भी वे मुंबई में काम कर रहे हैं और करते रहेंगे। उनका कहना है कि हिंदुस्तान में उन्हें हिंदी बोलने का पूरा अधिकार है।

भाषा विवाद की कड़ी आलोचना

एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद की कड़ी आलोचना करते हुए पवन सिंह ने कहा कि मुझे मराठी नहीं आती है। मेरा जन्म बंगाल में हुआ, मुझे बांग्ला भी नहीं आती है। मुझे लगता है कि मैं बांग्ला भाषा नहीं सीख पाऊंगा, इसलिए नहीं बोलता हूं।

मुझे हिंदी बोलने का अधिकार है। महाराष्ट्र में रहते हैं, वहां काम करते हैं तो मराठी आनी ही चाहिए, यह कौन सी बात है। यह तो अहंकार और घमंड वाली बात है।

चाहे मुझे जान से मार दो

राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदी भाषियों पर हो रहे हमलों को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं काम करने मुंबई जाऊंगा, अधिक से अधिक ये लोग क्या करेंगे, जान से मार देंगे? मरने से डर नहीं लगता है। ऐसे मामले में अगर आदमी मारा जाएगा तो शहीद हो जाएगा। मराठी नहीं आती है, नहीं बोलता हूं, चाहे मुझे जान से मार दो।

हार नहीं मानना है

पवन सिंह ने महाराष्ट्र में रहने वाले बिहार, यूपी और अन्य राज्यों के लोगों को सलाह दी है कि वे अपना काम करते रहें और हार न मानें। वे लगातार मेहनत करते रहें। कोई कुछ कर नहीं सकता है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *