Facebook Twitter Instagram youtube youtube

यूपी के 22 पीसीएस अधिकारियों को मिला IAS कैडर में प्रमोशन, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

 यूपी के 22 पीसीएस अधिकारियों को मिला IAS कैडर में प्रमोशन, योगी सरकार ने जारी किया आदेश
Spread the love

लखनऊ। उप्र की योगी सरकार ने 22 पीसीएस अधिकारियों को खुशखबरी दी है। दरअसल, इन 22 पीसीएस अधिकारियों को IAS काडर में पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में नियुक्ति विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।

जिन अधिकारियों को पदोन्नति मिली है, उसमें पीसीएस अधिकारी दयानंद प्रसाद, विनोद कुमार गौड़, अंजू लता और वंदिता श्रीवास्तव का नाम शामिल है। इसके साथ ही मंडी परिषद के संयुक्त निदेशक सचिन कुमार सिंह और यूपी लोकसेवा आयोग प्रयागराज के उपसचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव को भी पदोन्नति मिल गई है।

इनके नाम भी पदोन्नति लिस्ट में शामिल

आदेश के क्रम में पीसीएस अधिकारी व सहारनपुर मंडल के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव, विधान जायसवाल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह और शैलेन्द्र कुमार भाटिया को आईएएस काडर में पदोन्नति दे दी गई है।

यूपी लोकसेवा आयोग के उपसचिव देवी प्रसाद पाल, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता, जय नाथ यादव, मुरादाबाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र, राम सुरेश वर्मा, रण विजय सिंह, दयानंद प्रसाद और विनोद कुमार गौड़ को भी पदोन्नति मिल गई है।

इसके अलावा हाथरस के अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बसंत अग्रवाल, वाराणसी के अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वंदिता श्रीवास्तव, अयोध्या के अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महेंद्र कुमार सिंह को भी आईएएस काडर में पदोन्नति मिली है।

साथ ही बिजनौर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, गौतमबुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति राजेश कुमार, मंडी परिषद के उपनिदेशक योगेंद्र कुमार और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की अपर निदेशक नीलम को पदोन्नति दे दी गई है। पदोन्नति पाने वाले सभी अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के लिए भी कहा गया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *